दतिया : पंडोखर प्रीमियर लीग (PPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मैथाना और धौड़ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत मैथाना की बल्लेबाजी से हुई, लेकिन टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी और 14.2 ओवर में 112 रनों पर ऑल आउट हो गई। धौड़ के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर लगातार दबाव बनाकर विकेट हासिल किए।
धौड़ की नियंत्रित बल्लेबाज़ी से आसान जीत : लक्ष्य का पीछा करने उतरी धौड़ की टीम ने शुरुआत से ही संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन किया। टीम ने 10.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बल्लेबाज़ों ने अच्छी साझेदारियाँ निभाईं और बिना दबाव में आए लक्ष्य को हासिल कर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
टूर्नामेंट में गुरुवार के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भांडेर धनश्याम पिरोनिया उपस्थित रहे। आयोजन के संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दतिया तथा पंडोखर के सरपंच रामकुमार शर्मा ‘राम जी’ ने पिरोनिया का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पिरोनिया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को युवाओं में खेल भावना और अनुशासन बढ़ाने वाला बताया।
पंडोखर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन होने वाले मुकाबलों के दौरान खिलाडियों और दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। रोमांचक मैचों की वजह से मैदान में उमड़ रही भीड़ टूर्नामेंट की लोकप्रियता को और बढ़ा रही है।
आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी दिलचस्प मैच खेले जाएंगे, जिनका स्थानीय खेल प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


