सिंथेटिक दूध बनाने का सामान पकड़ा गया : डेयरियों पर यहां से सप्लाई होता था दूध, दुकान को टीम ने किया सील

Datia news : दतिया। सेवढ़ा नगर के बायपास रोड पर नकली दूध बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल को जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री जब्त की है।

इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, क्योंकि जब्त की गई सामग्री का उपयोग नकली दूध और दुग्ध उत्पाद तैयार करने में किए जाने में करने की आशंका जताई जा रही है।

खाद्य अधिकारी सविता सक्सेना के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

टीम ने बायपास रोड स्थित राजेंद्र त्यागी उर्फ राजेंद्र योगी की दुकान पर छापा मारा। जहां बड़ी मात्रा में ऐसे रसायन और पदार्थ पाए गए, जिनका उपयोग दूध की मिलावट में किया जाता है।

कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 500 लीटर तरल ग्लूकोज, 440 लीटर ताड़ का तेल, 340 किलोग्राम वनस्पति घी, 1050 किलोग्राम माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, 60 किलोग्राम मट्ठा पाउडर और 117 किलोग्राम लिक्विड सॉप जब्त किया गया।

खाद्य विभाग की टीम ने इन सभी पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इनका उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा था और इनसे किस स्तर तक खाद्य सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

यहां से डेयरियों पर जाता था दूध : प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुकान संचालक राजेंद्र त्यागी यह केमिकल और सामग्री दूध डेयरियों को सप्लाई करता था।

आशंका है कि इन्हीं पदार्थों के जरिए दूध की मात्रा बढ़ाने और उसे कृत्रिम रूप से गाढ़ा बनाने का काम किया जाता था। यदि जांच में इसकी पुष्टि होती है, तो यह न केवल कानून का गंभीर उल्लंघन होगा, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी बड़ा खिलवाड़ माना जाएगा।

दुकान सील करने की हुई कार्रवाई : इस दौरान खाद्य विभाग और प्रशासन ने दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। साथ ही संबंधित दस्तावेजों और सप्लाई नेटवर्क की भी जांच शुरू कर दी गई है,

ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सामग्री किन-किन डेयरियों तक पहुंचाई गई और कितने समय से यह गतिविधि चल रही थी।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में फिलहाल हडकंप की स्थिति है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter