दतिया। जु-जित्सु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रुद्रा मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से जिले में खेल प्रेमियों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि की जानकारी रेफरी एवं एमपी कुराश टेक्निकल डायरेक्टर विक्रम सिंह दाँगी ने दी। उन्होंने बताया कि अकादमी के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को दतिया कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अमित अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमित अग्रवाल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक विकास और व्यक्तित्व निर्माण का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट जैसे खेल बच्चों और युवाओं में आत्मअनुशासन, आत्मरक्षा की क्षमता और मानसिक मजबूती विकसित करते हैं।
अमित अग्रवाल ने आगे कहा कि यदि खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन और उचित मंच मिले, तो वे राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की सलाह दी।
पदक विजेता खिलाड़ियों में माही साहू, नव्या रजक, भूमि पाल, आस्था सेन, अनन्या, प्रतीक्षा, राधिका, कृष्णा यादव, ऋषि राय, निकुंज गुर्जर, इन्द्रकांत एवं लवेश नायक शामिल हैं। खिलाड़ियों की इस सफलता को प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने जिले के लिए गर्व का विषय बताया।


