Datia news : दतिया। दतिया के एक दर्जन जुआरी झांसी के होटल में चल रही जुआ फड पर हारजीत का दांव लगाते पकड़े गए। सबसे बड़ी बात इस मामले में जो 17 लोग पुलिस के हाथ आए, उनमें 14 दतिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। जो जुआ खेलने झांसी गए थे।
झांसी पुलिस ने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित होटल द क्राउन में छापा मारकर जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब होटल के कमरा नंबर 103 में ताश के पत्तों पर लाखों रुपए की हार-जीत की बाजी लगाई जा रही थी।
पुलिस ने मौके से कुल सात लाख 11 हजार रुपए नगद, 18 मोबाइल फोन और ताश की सात गड्डियां बरामद की हैं। होटल का मालिक अजय यादव इस दौरान मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, होटल द क्राउन में लंबे समय से बड़े स्तर पर जुआ खिलाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं।
यहां न सिर्फ झांसी बल्कि मप्र और उत्तरप्रदेश के कई जिलों से लोग जुआ खेलने आते थे। होटल मालिक अजय यादव खुद को कभी किसी नेता तो कभी किसी पुलिस अधिकारी का करीबी बताकर
लोगों को डराने-धमकाने का काम भी करता था। आरोप है कि वह बाहरी जुआरियों को कमरे उपलब्ध कराता था और उन्हें रकम देकर जुआ खिलवाता था।
आईजी को मिली खबर तो पड़ी रेड : शनिवार शाम किसी व्यक्ति ने आईजी को फोन कर होटल में चल रहे जुए की सूचना दी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए आईजी के निर्देश पर सीपरी बाजार पुलिस ने तत्काल
कार्रवाई की और होटल में दबिश दी। छापे के दौरान 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 14 आरोपी दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
इन लोगों को पुलिस ने पकड़ा : इस दौरान पुलिस ने सचिन शर्मा पुत्र जगदीश बडोनकला, थाना गोराघाट, दतिया, शेर सिंह पुत्र रोशन सिंह महेबा सोनागिर, जबर यादव पुत्र रामकुमार मारुति नगर
कालोनी, दतिया, धीरेंद्र शर्मा पुत्र रामवीर चूनगर फाटक दतिया, पवन चौरसिया पुत्र श्रीनिवास बुंदेला कालोनी दतिया, संतोष कुशवाहा पुत्र रामसेवक पठाईपुरा उनाव रोड दतिया, पवन यादव पुत्र कल्याण
यादव हाउसिंग बोर्ड दतिया, हरदेश यादव पुत्र कप्तान सिंह ममाजू कालोनी, उनाव रोड दतिया, अरुण यादव पुत्र कमलेश यादव बालाजी नगर दतिया, अंकित शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा बडोनकला थाना गोराघाट
दतिया, राजेंद्र पाल पुत्र सुंदर पाल होलीपुरा रिंगरोड दतिया, हरिदास सोनी पुत्र बाबूराम अकबरपुर भांडेर दतिया, शैलेंद्र यादव पुत्र मैथली शरण यादव ग्राम पिसनारी दतिया, सुरेंद्र यादव पुत्र पर्वत यादव लक्ष्मनपुरा थाना इंदरगढ़ दतिया शामिल हैं।


