Datia news : दतिया। जाम की समस्या जानलेवा भी हो सकती है। यह बात इंदरगढ़ में उस समय साबित हो गई जब गंभीर हालत में एक युवक को उपचार को ले जाते समय ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्राली जाम में फंस गई। जब काफी देर तक जाम नहीं खुला तो वह युवक को एक खटिया पर लेटाकर किसी तरह अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
इंदरगढ़ क्षेत्र के पहाड़ी रावत में खेत में पानी देते समय 30 वर्षीय युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया।
उसे अचेत अवस्था में पड़ा देख स्वजन व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में खटिया बिछाकर उसे लिटाया और उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल की ओर रवाना हुए।
लेकिन इंदरगढ़ पहुंचने पर जाम ने उनका रास्ता रोक लिया। काफी देर तक जाम खुलता न देख ग्रामीणों ने खटिया को ट्रैक्टर ट्राली से उठाया और कंधे पर रखकर अस्पताल की तरफ पैदल निकल पड़े। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पहाड़ी रावत गांव निवासी प्रेमनारायण पुत्र पातीराम खेत में पानी दे रहा था। तभी करंट की चपेट में आ गया।
तत्काल इलाज के लिए उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखी खटिया पर लिटाकर इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रैफिक जाम लग जाने के कारण वाहन अस्पताल परिसर तक नहीं पहुंच सका।
मजबूरी में परिजन और ग्रामीण खटिया को कंधों पर उठाकर प्रेमनारायण को अस्पताल तक ले गए। अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रेमनारायण को मृतघोषित कर दिया। इंदरगढ़ का यह जाम अब जानलेवा साबित होने लगा है।


