बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली : सरेराह हत्या से पट्ठापुरा क्षेत्र में फैली दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस

Datia news : दतिया । कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापुरा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आपसी रंजिश के चलते उक्त घटना होने की बात कही जा रही है। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। जिन्होंने मोहल्ले में खड़े युवक को निशाना बनाया और भाग निकले।

इस दौरान मौके से कारतूस के खाली खोखे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि हमलावरों ने करीब चार राउंड फायर किए।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रात करीब साढ़े नौ बजे हुई इस घटना के बाद वहां आसपास के दुकानदार भी शटर डालकर घर रवाना हो गए।

इस हमले में खून से लथपथ युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार पट्ठापुरा निवासी सुरेंद्र यादव को निशाना बनाते हुए हमलावरों ने गोली चलाई। गोली लगते ही युवक मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। गंभीर हालत में सुरेंद्र यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आकांक्षा जैन व कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हमलावर अज्ञात हैं और हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या अन्य किसी कारण की जांच की जा रही है। मृतक के दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter