Datia news : दतिया। शहर के पट्ठापुरा इलाके में शनिवार रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक सुरेंद्र की जान चली गई। जबकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि हमलावरों के निशाने पर उनका एक अन्य साथी था। लेकिन शिकार सुरेंद्र हो गया। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी।
इधर शव का अगले दिन रविवार को पीएम कराने के लिए जिला अस्पताल में जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, वहां मौजूद यादव समाज के लोग व मृतक स्वजन इस प्रकरण में अन्य लोगों को भी नामजद करने की मांग करने लगे। इसे लेकर कुछ देर अस्पताल परिसर में हंगामेदार स्थिति बन गई। पुलिस और समाज के लोगों के बीच कुछ देर नोंकझोंक भी हुई।
स्वजन ने मृतक का शव भी लेने से इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद यादव समाज के लोगों ने नाराजगी जताई तो मामले में एएसपी सुनील शिवहरे ने हस्तक्षेप कर आश्वासन दिया कि इस प्रकरण में जो भी आरोपित होगा उनके नाम भी दर्ज कर लिए जाएंगे। साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस आश्वासन के बाद स्वजन मानें और दोपहर दो बजे के बाद शव लेकर जिला अस्पताल से रवाना हुआ।
हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने आठ नामजद और तीन अज्ञात लोगों सहित 11 पर प्रकरण दर्ज किया है। जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें दिनेश गिरी, वरुण गिरी, विवेक गुर्जर, सचिन शर्मा,
हिमांशु कोस्टा, रिंकल राजा परमार, उदय राजा परमार और अभी पंडित सहित तीन अन्य अज्ञात आरोपित शामिल हैं। जिनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
बहन के सुसाइड केस में बयान देने गया था सुरेंद्र : इस मामले में सुरेंद्र के साथ गए उसके स्वजन ने पुलिस को बताया कि शनिवार को लगभग एक दर्जन से अधिक लोग मृतक के साथ चिरगांव गए थे।
जहां सुरेंद्र की बहन के सुसाइड केस में सबके बयान होने थे। वह सभी पुलिस थाने में बयान देकर वाहन से वापिस दतिया लौट रहे थे। इस बीच रात के समय जैसे ही वह पट्ठापुरा स्थित सुरेंद्र के घर के पास पहुंचे, तभी बाइक सवारों ने राइफल और कट्टे से आठ से दस राउंड फायरिंग कर दी।
जिसके बाद कुछ लोग जान बचाने के लिए पास की गली की ओर भागे, जबकि सुरेंद्र के पेट में गोली जा लगी। जो वहीं लहुलुहान होकर गिर पड़ा। जिसके गिरते ही हमलावर मौके से बाइक लेकर भाग निकले।
फायरिंग की घटना के बाद चार बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों का भागते हुए फुटेज रास्ते में पड़ने वाले रेस्टोरेंट, पार्लर व एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुआ।


