विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में केंद्रीय मंत्री चौहान का युवाओं से संवाद : राष्ट्र निर्माण में सामूहिक दायित्व और लक्ष्यबद्ध नेतृत्व पर दिया जोर

नई दिल्ली। भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के अंतर्गत सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों के पैनल के साथ संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा नेताओं से सीधे संवाद किया।

यह सत्र डायलॉग का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसमें नीति निर्माण से जुड़े मुद्दों पर युवाओं के विचार सामने आए।

संवाद के दौरान युवा प्रतिभागियों ने हरित और सतत विकास, स्मार्ट एवं टिकाऊ कृषि, ग्रामीण नवाचार, तकनीक आधारित समाधान तथा परंपरा और आधुनिकता के समन्वय जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। इन विचारों में स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयोग, व्यावहारिक समाधान और भविष्य की विकास रणनीतियाँ शामिल रहीं, जिससे युवाओं की समस्याओं को समझने और समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता स्पष्ट हुई।

युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक भूमिका होती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और अनुशासन, समर्पण तथा निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के लिए आत्मबल, एकाग्रता और सामाजिक दायित्व की समझ आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री ने भारतीय सभ्यता के मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब व्यक्तिगत लक्ष्य समाज और देश के हित से जुड़ते हैं, तभी विकास की प्रक्रिया सार्थक बनती है।

उन्होंने युवाओं को परिवर्तन का वाहक बताते हुए उन्हें सकारात्मक सोच और जिम्मेदार नेतृत्व अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा MY भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को शासन, नीति निर्माण और विकास प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल करना है, ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ाया जा सके।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter