पत्नी को छीना तो बदला लेने के लिए श्मशान से समेट ले गया अस्थियां : अधेड़ के घर मिली चिता की खोपड़ी

Datia news : दतिया। पत्नी को घर से जबरन ले जाने वाले परिवार से बदला लेने के लिए एक अधेड़ ने अजीबो गरीब हरकत कर डाली। वह उसे प्रताड़ित करने वाले परिवार से बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था। जब 14 जनवरी बुधवार को उक्त परिवार में गमी हुई तो स्वजन वृद्ध का शव लेकर अंतिम संस्कार करने श्मशाम घाट पहुंचे।

जहां अंतिम संस्कार के लिए चिता सजाई गई और पूरी क्रिया की। इसके बाद रात होने पर स्वजन घर लौट आए। लेकिन इसी बीच बदला लेने की ठाने बैठा अधेड़ नशे की हालत में श्मशान पहुंच गया और जलती चिता से उसने खोपड़ी व अस्थियां खींच ली। जिन्हें भरकर एक पॉलीथिन में घर ले गया।

इतना ही नहीं वहां चिता की राख को ठंडाकर उसने अपने शरीर पर मल लिया। पूरा मामला शहर के झिरका बाग इलाके का है। सुबह जब मृतक के स्वजन अस्थि व राख समेटने वहां पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।

वहीं मामले में तब नया मोड़ आया जब आरोपित बल्ली ने मृतक के स्वजन पर ही उसे शराब पिलाने व गंदगी खिलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया।

उसका कहना था कि इसी बात से नाराज होकर उसके द्वारा नशे की हालत में बदला लेने के लिए चिता के साथ छेड़छाड़ कर दी थी।

वृद्ध की मौत के बाद हुई घटना : जानकारी के अनुसार झिरका बाग निवासी 70 वर्षीय मूलचंद्र कुशवाहा का बुधवार शाम निधन हो गया था।

स्वजन द्वारा उसी दिन श्मशान घाट पर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। रात करीब 11 बजे मोहल्ले का ही रहने वाला बल्ली कुशवाहा पुत्र तुलसी कुशवाहा, श्मशान घाट पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बल्ली ने जलती चिता को बिखेर दिया और वहां की राख को ठंडा कर अपने पूरे शरीर पर मल लिया। इसके बाद युवक, चिता की खोपड़ी और अस्थियों को पालीथिन में भरकर अपने घर ले गया।

घर पर राख लपेटे मिला युवक : सुबह जब स्वजन अस्थि संचय के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो चिता की राख बिखरी हुई मिली और खोपड़ी गायब थी।

इस असामान्य स्थिति को देखकर स्वजन और मोहल्ले के लोग स्तब्ध रह गए। तलाश के दौरान बल्ली कुशवाहा अपने घर में मिला, जो राख से लिपटा हुआ था और अस्थियां उसके पास रखी थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही कुशवाहा समाज के वरिष्ठजन ने तत्काल समाज की पंचायत बुलाई। समाज ने इस कृत्य को अक्षम्य बताते हुए बल्ली कुशवाहा और उसके परिवार को समाज से बेदखल करने का निर्णय लिया।

यह भी तय किया गया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति आरोपित या उसके परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध रखेगा या उन्हें अपने यहां बुलाएगा, तो उस पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

इस निर्णय से संबंधित पंचनामा तैयार किया गया, जिस पर लालाराम, ज्वाला, अतर सिंह, रतन, राजू, प्रकाश, रामकिशुन और भज्जू सहित कई वरिष्ठ सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित बल्ली कुशवाहा को गिरफ्तार कर मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter