पत्नी ने शराब पीने से रोका तो ड्राइवर ने खुद को मार ली गोली, हालत गंभीर
पत्नी ने शराब पीने से रोका तो ड्राइवर ने खुद को मार ली गोली, हालत गंभीर
  • ग्वालियर. पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति सनक गया। घर में जाकर 315 बोर का तमंचा उठा लाया। छाती पर उसे सटाकर गोली मार ली। घरवाले उसे घायल हालत में उठाकर ले गए, गोली आरप हो गई। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

पुलिस ने बताया कि रूपसिंह स्टेडियम के पास सरकारी क्वार्टर में रहने वाले कृष्णकांत पुत्र पर्वत सिंह वर्मा ने खुद को गोली मार ली। पर्वत सिंह पीडब्लूडी में चपरासी हैं। कृष्णकांत कांग्रेता नेता की कार का चालक है, कई दिन से काम पर नहीं जा रहा था। सुबह से शराब की बोतल लेकर बैठ जाती है, मंगलवार दोपहर को भी घर के पास जाकर महफिल सजाई। कृष्णकांत को दिन में नशा करता देखकर पत्नी ने उसे टोका कि काम पर क्यों नहीं जाते। सुबह से नशा करने बैठते हो, यह कहां तक ​​ठीक है। पत्नी की नसीहत पर कृष्णकांत सनक गया। नशे में पत्नी को बुरा भला कहता हुआ घर के अंदर गया और तमंचा निकाल कर खुद को मार मार ली।

जहाँ से आया तमंचा
विश्वविद्यालय टीआई रामनरेश यादव ने बताया कि कृष्णकांत ने नशे की सनक में घटना की है। वर्तमान में उसके ठीक होने का इंतजार है, फिर उससे पूछा जाएगा कि कट्टा कहां से लाया गया था। घर में अवैध हथियार क्यों रखे गए थे।

इलाज के लिए लाए
कृष्णकांत को परिजन घायल हालत में उठाकर जेएएच ले आए, चिकित्सकों ने एक्स-रे कर बताया कि गोली उसकी छाती को चीरकर हार्ट के बिल्कुल कैंसर से निकल गई। अगर गोली थोड़ी भी सरक जाती है तो कृष्णकांत के दिल में धंसी। वर्तमान में हालत नाजुक है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter