फेरे होते ही आई दुल्हन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, दूल्हे की हो गई विदाई
मध्यप्रदेश: फेरे होते ही आई दुल्हन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, बाबुल के घर ही अटकी बिटिया

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दुल्हन की खुशियों में कोरोना ने खलल डाल दिया। हुआ यूं कि सतना जिले के बाबूपुर गांव में फेरे के बाद दुल्हन की विदाई से पहले उसके कोरोनाटिक होने की रिपोर्ट आई.एस.आई. मजबूरन बारात को बगैर दुल्हन के लौटना पड़ा था।

दरअसल, बाबूपुर में चार दिसंबर को 42 लोगों का कोरोना परीक्षण के लिए रेंडम नमूना एकत्र किया गया था। इसका उद्देश्य क्षेत्र में कोरोना संक्रमा का पता लगाना था। जिन लोगों का नमूना एकत्र किया गया था, उसमें एक युवती भी शामिल थी। इस युवती की छह दिसंबर को शादी होने वाली थी।

संपन्न हो गया था सारा रस्में

Banner Ad

छह दिसंबर को तय कार्यक्रम के मुताबिक बारात बाबूपुर पहुंची। शादी समारोह संपन्न हुआ और वर-वधु ने रात में फेरे सहित सभी रस्में भी पूरी कीं। इसके बाद सात दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह बाबूपुर गांव पहुंची और दुल्हन के कोरोनाटे होने की सूचना दी।

मच गया हड़कंप
दुल्हन के कोरोनाटे होने की खबर मिलते ही शादी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुल्हन को होम आइसोलेट किया गया। वहीं, शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद भी बारात को दुल्हन के लिए बगैर ही लौटना पड़ा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter