रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी बंगले से 13 धामन और कोबरा जैसे जहरीले सांप निकाले गए। बारिश में मुख्यमंत्री निवास समेत शहर की पाश कालोनियों के घरों में से सांप निकल रहे हैं। पिछले दो माह में घनी आबादी क्षेत्र से एक हजार से अधिक सांप पकड़कर जंगलों में छोड़े जा चुके हैं।
स्नेक हेल्पलाइन कंजर्वेशन सोसायटी के साजिद खान ने बताया कि जून और जुलाई में मुख्यमंत्री निवास से 13 सांप पकड़ चुके जा हैं। इनमें धामन, कोबरा (नाग) और अढ़ोसिया जैसी कई प्रजाति के सांप शामिल हैं। मुख्यमंत्री निवास से सप्ताह में दो से तीन काल आते हैं। पिछले साल यहां से 25 सांप पकड़े गए थे।
उन्होंने बताया कि राजधानी के विभिन्न हिस्सों से इन दो माह में विभिन्न प्रजाति के लगभग 1000 हजार सांप पकड़े जा चुकेहैं। सांपों को पकड़ने के लिए रोज चार से पांच कॉल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सांप सिविल लाइन के मंत्री बंगले, आफिसर कालोनी, डब्ल्यूआरएस कालोनी, दलदल सिवनी, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी क्षेत्र, भाठागांव, अमलीडीह, डूंडा आदि क्षेत्र में निकलते हैं।
अजगर भी हैं राजधानी में : साजिद ने बताया कि राजधानी में अजगर भी है। ये ज्यादातर सेजबहार, कमल विहार, डूंडा, अमलेश्वर क्षेत्र में मिलते हैं। इसके अलावा करैत (रसल वाइपर) की संख्या ज्यादा है। एक साथ मिले 14 करैत : गत दिनों डब्ल्यूआरएस कालोनी के मिल सेक्सन में एक साथ 14 करैत पकड़े गए हैं। यह बेहद खतरनाक तरीके से हमला करता है और ये पांच फीट दूरी से ही डस लेता है। यह सांप एक बार में शरीर में 120 से 250 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है।


