एक ही मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता और नाबालिग ने फांसी लगाकर दे दी जान, घटनाओं को लेकर पुलिस जांच में जुटी

Datia News : दतिया। सिविल लाइन क्षेत्र के एक ही मोहल्ले में सुसाइड की दो घटनाओं ने सनसनी फैला दी। इस दौरान जहां एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी पर झूलकर जान दे दी। वहीं एक नाबालिग ने भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्याओं के कारणों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

शहर के एक ही मोहल्ले में विवाहिता एवं नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिविल लाइन क्षेत्र में बनी मस्जिद के पास रहने वाले राहुल रायकवार की 24 वर्षीय पत्नी राजकुमारी ने घर में ही अपने कमरे का दरवाजा बंदकर साड़ी से कुंदे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय मृतका का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था।

घर वापस लौटकर जब उसने राजकुमारी को फंदे पर लटकते देखा तो उसके होश उड़ गए। बताया जाता है कि राहुल की राजकुमारी से डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। राहुल एक कंपनी में काम करता है। उसके 3 माह का बच्चा भी है।

महिला ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल अज्ञात है। वहीं इसी मोहल्ले में कुछ ही दूरी पर पुलिस लाइन के पीछे निवासरत एक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक ही इलाके में घटित हुई दो सुसाइड की वारदात को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter