तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग भड़की : एक दर्जन दुकानों सहित बाइकें भी जलकर राख, मौके पर पहुंचे विधायक, लाखों का नुकसान

Datia news : दतिया। इंदरगढ़ के तीन मंजिला दांतरे मार्केट में भड़की आग को बुझाने के लिए करीब तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा। रात 11 बजे तक इंदरगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों से आई फायर बिग्रेड आग बुझाने में लगी रही। मार्केट के तलघर में भड़की आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें ऊपरी मंजिल पर बनी दुकानों तक पहुंच रही थी। जिसके चलते वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को जल्दी खाली किया।

आसपास के लोगों ने भी दुकानों का सामान निकलवाने में पूरी मदद की। घटना की सूचना मिलते ही सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह भी रात में ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां राहत कार्य को लेकर संबंधितों से चर्चा भी की। साथ ही पीड़ित दुकानदारों से घटना के बारे में जानकारी ली।

इधर बताया जाता है कि जिस तलघर में आग लगी वहां कुछ बाइकें भी खड़ी थी। जिनके आग पकड़ते ही पेट्रोल के कारण पूरे तलघर में आग फैल गई। जो बेकाबू होकर मार्केट के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई। इस आगजनी में तलघर की करीब एक दर्जन दुकानों में रखे लाखों रुपये के सामान के जलकर खाक हो जाने की खबर है। वहीं तलघर में खड़ी बाइकें भी जलकर राख हो गई।

Banner Ad

खिलौने की दुकान में शार्ट सर्किट से हुआ हादसा : शनिवार शाम आठ बजे इंदरगढ़ के दांतरे मार्केट में शार्ट सर्किट से अचानक आग भड़क गई। इस मार्केट में करीब आधा सैकड़ा कपड़े, साड़ी और खिलौने आदि का दुकानें हैं। आग तलघर में स्थित खिलौने की दुकान में लगी। जिसके बाद तीन मंजिला इमारत में कुछ ही देर में आग फैल गई।

मार्केट में साड़ी की दुकान संचालित करने वाले अजीत चाचा ने जब तलघर से धुंआ उठता देखा तो अन्य दुकानदारों को इस बारे में खबर दी। जिसके बाद आग लगने की खबर पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई।

दुकानदारों में मचा हडकंप : तलघर में आग की लपटों को देख मार्केट की पहली मंजिल पर बनी दुकानों के संचालकों में हडकंप मच गया। जिसके बाद कपड़ा व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को जल्दी-जल्दी खाली किया।

आग इतनी तेज थी कि दो बार फायर बिग्रेड को पानी भरकर मौके पर आना पड़ा। आग को बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। आग लगने की इस घटना में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो जाने का अनुमान है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter