पहूज में मछली पकड़ने गया अधेड़ तेज बहाव में डूबा : दूसरे दिन रेस्क्यू टीम ने खोजा शव

Datia news : दतिया । जलस्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव से बह रही पहूज नदी में मंगलवार शाम एक ग्रामीण उस समय डूब गया, जब वह मछली पकड़ने वहां पानी उतरा। उसके साथी ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक ग्रामीण तेज बहाव में बह गया।

अधेड़ का शव दूसरे दिन एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। कुतौली पंचायत के ग्राम तिलहरा में मंगलवार को रामकिशुन केवट पुत्र रघुवीर अपने साथी नैनी केवट को लेकर पहूज नदी में मछली पकड़ने गया था। पहूज में पानी अधिक होने के चलते रामकिशुन मछली पकड़ने के दौरान नदी की भंवर में फंस गया और फिर ऊपर नहीं आ सका।

उसके साथ गए युवक नैनी केवट ने इस घटना की खबर मंगलवार शाम को पंडोखर पुलिस को दी। लेकिन उस समय तक अंधेरा छा जाने के चलते रात में रेस्क्यू संभव नहीं था। इसलिए घटना के दूसरे दिन बुधवार सुबह ही पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम के साथ नदी में मोटर बोट की मदद से तेज बहाव में बहे रामकिशुन की तलाश शुरू की।

Banner Ad

रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई-तीन किमी दूर कुतौली घाट के पास झाड़ियों के बीच से रामकिशन का शव बरामद किया। बुधवार को शव तलाशी का कार्य पंडोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान एसडीएम भांडेर नीरज शर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास व एसडीईआरएफ टीम प्रभारी निकिता कटारे भी मौके पर मौजूद रहे। शव बरामद किए जाने के बाद पंडोखर पुलिस की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भांडेर लाया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

इस मामले में कोटवार देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को रामकिशुन केवट अपने एक अन्य साथी नैनी केवट के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था। मृतक मछली बेचने का काम करता था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter