नजर बचाकर लोगों के थैले और रुपये गायब कर देने वाला नाबालिग चोर पकड़ा गया : पुलिस को एक सैकड़ा सीसीटीवी खंगालने के बाद मिली सफलता

Datia News : दतिया । लोगों की नजर बचाकर उनके कीमती सामान का थैला व रुपये गायब कर देने वाला मास्टर माइंड नाबालिग चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दतिया और इंदरगढ़ के रास्ते में लगे करीब एक सैकड़ा सीसीटीवी की फुटेज खंगालने की मशक्कत के बाद आखिर पुलिस ने नाबालिग चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। पकड़े गए चोर से अन्य चोरियों के बारे में भी खुलासा किया है।

गत 21 नवंबर को इंदरगढ़ में एक दुकान से किसान का जेबर से भरा थैला पार कर देने वाले मास्टरमाइंड नाबालिग चोर को पुलिस ने घटना के एक माह बाद ग्राम वाजनी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपित से पुलिस ने चोरी किए गए 12 तोले सोने के जेबरात भी बरामद कर लिए हैं।

आरोपित तक पहुंचने के लिए पुलिस को दतिया और इंदरगढ़ के रास्ते में लगे करीब एक सैकड़ा सीसीटीवी की फुटेज खंगालने की मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद नाबालिग चोर की पहचान हो सकी।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दतिया, शिवपुरी, गुना, शिवपुरी, कडियासासी, राजगढ़ भेजी गई। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दतिया सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम वाजनी में दविश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार गत 22 नवंबर को फरियादी हाकिम धाकड पुत्र ग्यादीन धाकड निवासी ग्राम चीना थाना थरेट हाल पीएनबी बैंक के पीछे इंदरगढ़ ने अज्ञात बालक द्वारा बाजार में पप्पू अग्रवाल की दुकान के काउंटर से एक थैला जिसमें करीब 12 तौला सोने के जेबरात कीमत 6.5 लाख रुपये रखे थे, चोरी हो जाने की रिपोर्ट कराई थी। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मामले में एसडोपी सेवढ़ा दीपक नायक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तत्काल थाना प्रभारी इंदरगढ़ परमानंद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार इंदरगढ़ में 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे एवं दतिया व रास्ते में करीबन 40 सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए।

सीसीटीव्ही कैमरों के आधार पर अपचारी बालक का हुलिया चिंहित होने पर उक्त बाल अपचारी की पतारसी की गई। पुलिस टीम ने ग्राम वाजिनी से मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दो और चोरियों का हुआ खुलासा : आरोपित से जब पुलिस ने पूछतांछ की तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर इंदरगढ़ दुकान से चोरी किया गया जेबरात का थैला, जैसा का तैसा मय पूरे जेबरात 12 तौला आरोपित के घर से बरामद किया गया।

पूछतांछ में आरोपित ने इंदरगढ़ में ही फरियादी निर्भयसिंह राजपूत पुत्र रामभरोसे राजपूत निवासी भिटारी, थाना गोंदन का 7 माह पूर्व एक थैला जिसमें 60 हजार रुपये रखे थे, चोरी करना कबूला। इसके साथ ही एक माह पूर्व फरियादी अनिल जाटव पुत्र परशुराम जाटव निवासी भांडेर रोड इंदरगढ़ के घर से रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter