दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए लाठी-डंडे और फरसे लेकर गांव में निकला जुलूस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दतिया । लांच थाने क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में दबंग किस्म के लोगों द्वारा लाठी-डंडे एवं फरसे लेकर ग्राम में जुलूस निकाला गया। इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस तरह के प्रदर्शन के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई मामला थाने में दर्ज कराने नहीं आया है। इस वीडियो को लेकर पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इंदरगढ़ तहसील के थाना लांच में आने वाले ग्राम कुलैथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गांव के कुछ दबंगों द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडेवफरसे लेकर गांव में जुलूस निकाला जाना दिखाई दे रहा है। इस प्रदर्शन के बाद गांव के अन्य समुदाय के लोगों में भय का माहौल है। वहीं वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस प्रयासरत हो गई। होली के त्यौहार के दौरान इस तरह का प्रदर्शन होना पुलिस की व्यवस्था पर प्रश्नचिंह खड़े कर रहा है। इस मामले में चर्चा है कि गांव के जाटव समाज या पाल समाज के लोगों द्वारा यह शक्ति प्रदर्शन किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने से गांव में तनाव की िस्थतिहै।

वहीं इस वीडियो के बारे में लांच थाना प्रभारी देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि अभी तक थाने में इस मामले को लेकर कोई भी रिपोर्ट दर्ज करने नहीं आया। दहशत फैलाने वाले वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर पर भी वीडियो के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस संबंध में गांव में पूछतांछ की जा रही है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter