Datia News : दतिया। बहन के यहां कार्यक्रम में जा रहे बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला। इस हादसे में जहां तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक सवार युवकों को काफी दूरकर घसीटती ले गई। घटना की सूचना पुलिस तक राहगीरों ने पहुंचाई।
जिसके बाद मृतकों के शव पुलिस ने पीएम के लिए भेजे। घटना के बाद कार सवार भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से कार क्रमांक एमपी 32 सी 3178 को क्षतिग्रस्त अवस्था में जप्त किया है।
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक कुआं पूजन कार्यक्रम में जा रहे थे। घायल नीरेंद्र के मुताबिक बाइक पर सवार होकर वह अपने चचेरे भाइयों के साथ बड़ेरा सोपान में उसकी बहन के घर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसमें यह दर्दनाक हादसा हुआ।
तहसील मुख्यालय भांडेर से 6 किमी दूर भांडेर लहार रोड पर तिगराकला के पास कार-बाइक भिड़ंत घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीर ने हंड्रेड डायल पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड के कर्मचारियों ने मौजूद लोगों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस की मदद लेकर दो घायलों को पहले भांडेर अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन वहां एक घायल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे घायल को उपचार के लिए इसी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल और फिर यहां से उनके स्वजन ग्वालियर ले गए। जिसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि अपाचे बाइक सवार चार युवकों में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन सभी कार सवार मौके से भागने में सफल हो गए। इस हादसे में प्रभात राजपूत पुत्र भगवान सिंह राजपूत 22 निवासी मियांपुर बजेरा थाना चिरगांव झांसी, चंद्रशेखर राजपूत पुत्र कमल सिंह राजपूत 25 निवासी पुलगाना थाना मोठ झांसी, दिलीप राजपूत पुत्र सगुन राजपूत 27 निवासी रंगुवा झांसी की मौत हो गई। जबकि नीरेंद्र राजपूत पुत्र भानु प्रताप राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी छपार थाना मोठ झांसी गंभीर रुप से घायल हो गया।