Datia news : दतिया । हाइवे पर आरटीओ कार्यालय के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में चिरुला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घर से लापता हुए युवक का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रेक से बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार चिरुला थाना क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय के पास तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर38 एक्स 4993 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए वहां से गुजर रही कार में टक्कर मार दी। कार अनुराग पुत्र उमाप्रताप सिंह राजपूत निवासी कृष्णटेकरी सतना चला रहे थे।
गनीमत यह रही कि कार सवार बाल बाल बच गया। लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
इधर गोविंदडेरा उडनू टोरिया के पास रेलवे ट्रेक पर रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ पुलिस ने बरामद किया है। शव पर चोट के निशान है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में बड़ौनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सचिन पुत्र गजेंद्र सिंह रावत निवासी सहदोरा के रूप में की गई है।
दो दिन से लापता था युवक : घटना के बारे में मृतक के स्वजन ने बताया कि युवक शनिवार की सुबह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था। इस दौरान उसका छोटा भाई भी साथ था। युवक ने बड़ौनी में कपड़े खरीदे और छोटे भाई को सामान देकर घर वापिस लौटा दिया। इस दौरान वह छोटे भाई से बहन के यहां जाने की कहकर चला गया।
जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। स्वजन ने उसकी आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। रविवार सुबह युवक शव रेलवे ट्रेक पर पड़े होने की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद स्वजन से उसकी शिनाख्त कराई।