Datia News : दतिया। गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तिलैथा में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक संदेही का पकड़ लिया है। इस मामले में एएसपी कमल मौर्य ने बताया कि तिलैथा में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के संबंध में ग्रामीणों ने गोराघाट पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद लगातार छानबीन की गई। इस मामले में एक संदेही को भी पुलिस ने पकड़ा है। जिससे उम्मीद है कि मंगलवार को इस पूरे मामले का पुलिस खुलासा कर देगी।
बता दें कि सोमवार को ग्राम भरसूला से तिलैथा शादी समारोह में शामिल होने आई 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया था। बालिका का शव नहर किनारे लगी झाडियों में पड़ा मिला था। शव की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरे को कुचलने की कोशिश भी की गई थी।
इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर छानबीन करने पहुंचे। वहीं चंबल डीआईजी राजेश चावला ने एसपी अमन सिंह राठौड एवं एएसपी कमल मौर्य के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को जल्दी हिरासत में लेने के निर्देश भी दिए।
इस घटना के बाद सोमवार को पूरे दिन पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को राउंडअप भी किया है। पूछतांछ व घटनास्थल से मिले सुराग के आधार पर दावा किया जा रहा है कि आरोपित जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीमें जुटी जांच में : पुलिस अधिकारियों के साथ तिलैथा ग्राम पहुंचे एडीजी चम्बल राजेश चावला ने 9 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में जानकारी ली और घटनास्थल का एसपी राठौड़ के साथ मुआयना भी किया।
घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। वहीं मामले के आरोपित को पकड़ने के लिए 6 पुलिस टीमें बनाई गई हैं। टीमों में थाना प्रभारियों और 2 सायबर सैल के अधिकारी शामिल हैं। पुलिस को घटना से जुड़े सुराग भी हाथ लगे हैं। जिसके बाद आरोपित के जल्दी पकड़े जाने की उम्मीद जताई गई है।