Datia News : दतिया । रतनगढ़ माता मंदिर से जवारे चढ़ाकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली शनिवार शाम 7 बजे अनियंित्रत होकर सड़क किनारे बनी खंती में जा पलटी। ट्राली में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे। जिनमें से इस हादसे में करीब 26 महिला-पुरुष घायल हो गए।
गंभीर घायल 7 लोगों को ग्वालियर व दतिया अस्पताल रैफर किया गया। शेष घायलों का उपचार इंदरगढ़ एवं सेवढ़ा अस्पताल में किया जा रहा है।
एक घायल के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राली गुलाट खाती हुई खंती में जा पलटी। जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल एवं भगुवापुरा पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरोल निवासी पूर्व सरपंच साहब सिंह यादव के यहां जवारे बोए गए थे। जिन्हें लेकर उनके परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और ग्रामीण जन रतनगढ़ चढ़ाने गए थे।
जवारे चढ़ाने के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान चरोखरा मार्ग पर तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटी। जिसमें करीब 26 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल हो गए।
शाम करीब 7 बजे घटी इस घटना के बाद जैसे ही घायलों को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल लाया गया तो वहां अफरा तफरी मच गई। इंदरगढ़ अस्पताल में करीब 19 लोगों को भर्ती कराया गया।
जबकि सेवढ़ा में 8 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया। घायलों में से तीन को ग्वालियर भी रैफर किया गया है। जिनमें विवेक नामक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे में जो लोग घायल हुए उनमें वेदू पुत्र भरत यादव, रामू पुत्र अनिल यादव, अनुज पुत्र उमेश यादव, सुमित पुत्र भरत सिंह यादव, ब्रह्मा पुत्र मुकेश यादव, दीपिका पुत्र बलराम पाल, मुस्कान पुत्र राकेश पाल, कालन्दी पत्नी मोहन यादव, निवासीगण सिरोल, भारती, मंजू, सुधा, शीला, सुखदेवी, मीना, रेखा, अंजलि, गुड्डन, रानी, रामलली, राघवेंद्र, विवेक, श्रीयादव आदि शामिल हैं।
इस घटना में घायल एक युवक ने बताया कि वापिसी के समय बीच रास्ते में ट्रैक्टर में डीजल खत्म होने की िस्थति को देखते हुए चालक ने उसकी स्पीड बढ़ा दी।
चालक को डर था कि कहीं रास्ते डीजल खत्म हो गया तो परेशानी होगी। इसीके चलते ट्रैक्टर तेज स्पीड में जा रहा था। जो चरोखरा के पास अचानक अनियंित्रत होकर पलट गया।