किसान की चालाकी का अनोखा मामला : ट्रैक्टर के पहियों में पानी भरकर उपज तुलवाने कांटे पर पहुंचा, व्यापारियों ने पकड़ा

Datia news : दतिया। कृषि मंडी में आने वाले किसान अपनी उपज का वजन बढ़ाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को दतिया में सामने आया। जब एक किसान ने अपनी उपज का वजन बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर के पिछले बड़े पहियों में पानी भर लिया और तौल कांटे पर तुलाई कराने पहुंच गया। किसान की यह चालाकी कुछ देर में ही व्यापारियों ने पकड़ ली। इसके बाद मामले की सारी सच्चाई सबके सामने आ गई।

कृषि मंडी दतिया में उस समय व्यापारी सकते में आ गए जब उन्हें जानकारी मिली कि किसान तौल कांटे पर फसल तुलाई के दौरान अपनी उपज का वजन बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर के टायरों में पानी भरकर ला रहे हैं। ताकि तुलाई के समय उनकी उपज का वजन बढ़कर आए। जैसे ही यह बात सामने आई वैसे ही मंडी में व्यापारी जमा हो गए। उन्होंने इसे लेकर वहां उपज बेचने आए अन्य किसानों की भी पड़ताल शुरू कर दी।

ट्रैक्टर के पहियाें से पानी निकलवाते पकड़ा किसान : जानकारी के अनुसार दतिया दतिया कृषि मंडी में इस तरह का अनोखा मामला तब सामने आया है जब पूजा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर बलराम शर्मा ने हतलई के किसान आदित्य बुंदेला की मटर का भाव कर उसे तौल कांटे पर वजन कराने भेज दिया।

Banner Ad

बलराम के मुताबिक किसान ने अपनी मटर का धर्मकांटा कराया और इसके बाद मटर से भरी ट्रोली को उनके पास छोड़कर ट्रैक्टर लेकर चला गया। इधर एक ट्राली उपज का वजन बढ़कर आने पर व्यापारी का दिमाग भी चकरा रहा था। लेकिन वह किसान की चालाकी नहीं पकड़ पाया।

इसी बीच रास्ते में उनाव रोड पर किसी गल्ला व्यापारी ने देखा कि उक्त किसान जो अपनी फसल मंडी में छोड़कर आया था वह अपने ट्रैक्टर से पहिए से पानी निकलवा रहा है। किसान को ऐसा करते देख जब व्यापारी ने उससे पूछा तो उसने सारी बात बताई। चूंकि किसान उक्त व्यापारी को नहीं पहचानता था, इसलिए उसने पूरी बात उसे बता दी। जब व्यापारी ने गल्ला मंडी आकर अपने साथियों को यह वाक्या बताया। जिसे सुनकर व्यापारी चौंक गए और उन्होंने उपज बेचने आए किसानों की दोबारा तौल कराई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter