Datia news : दतिया। सास और साले की प्रताड़ना से तंग दामाद ने जान देने की बात कहते हुए एक वीडियो शुक्रवार को सिंध नदी किनारे खड़े होकर बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। वीडियो में उसने पत्नी पर भी जान से मरवाने के आरोप लगाते हुए नदी में कूदने की बात कही।
जब यह वीडियो गांव के सरपंच के पास पहुंचा तो उसने युवक के घरवालों को खबर दी। जिसके बाद हडकंप मच गया। युवक की तलाश शुरु की गई। जब वह नहीं मिला तो पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने भी पड़ताल के बाद युवक के डूबने की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम को वहां बुलाया।
जानकारी के अनुसार रुहेरा निवासी 22 वर्षीय पवन चौहान पुत्र रामबरन चौहान शुक्रवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद लापता हो गया।
वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी, सास एवं साले पर प्रताड़ना व हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए थे। साथ ही आत्महत्या करने की बात कहते हुए अपनी मां का ध्यान रखने की अपील की थी। वीडियो सामने आने के बाद स्वजन व ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
सरपंच ने दी घरवालों को खबर : वीडियो ग्राम पंचायत के सरपंच सोनू गुर्जर तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल स्वजन को सूचना दी। स्वजन जब खेत पर पहुंचे तो सिंध नदी किनारे युवक नहीं मिला।
तलाश के दौरान कुछ दूरी पर युवक का मोबाइल फोन और जैकेट बरामद हुई, जबकि एक जूता भी मिला, जिसे स्वजन ने युवक का न होना बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मोटरवोट लेकर शुरु हुई सर्चिंग : सूचना मिलते ही पांच सदस्यीय एसडीआरएफ टीम और डीआरसी सेवढ़ा की टीम प्रभारी पीसी शिवराज सिंह बघेल के नेतृत्व में नाव, लाइफ जैकेट और रस्सियों के साथ मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि युवक अच्छा तैराक है और उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था। फिलहाल नदी और आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और रेस्क्यू टीमों को सहयोग करने की अपील की है।
तीन साल पहले हुई थी शादी : बताया जाता है कि लापता युवक पवन चौहान अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
करीब तीन साल पहले उसकी शादी भिंड जिले के गोहद क्षेत्र की युवती से हुई थी। दंपती का छह माह का एक बेटा भी है। पवन खेती-किसानी का काम करता था।


