पुलिस के सामने चाकू निकालकर खड़ी हो गई महिला दुकानदार : छीना झपटी करने की नौबत आई, समझाइश के बाद निपटा मामला

Datia news : दतिया। पीतांबरा पीठ के पास उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला दुकानदार हाथों में चाकू लेकर पुलिस के सामने ही खड़ी हाे गई। महिला के इस दुस्साहस को देखकर पुलिस कर्मियों के भी हाथपांव फूल गए। महिला दुकानदार चाकू से अप्रिय घटना करने की लगातार धमकी दे रही थी।

ऐसे में उसके हाथ से चाकू छीनने के लिए वहां मौजूद ट्रेफिक प्रभारी सपना शर्मा ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ उससे चाकू छीनने की कोशिश शुरु की।

काफी देर तक पुलिस कर्मियों के साथ महिला की छीनाझपटी चलती रही। इस दौरान महिला की वृद्ध मां और स्वजन भी वहां आ गए। जिनके प्रयास के बाद महिला से चाकू छीना जा सके।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा : शुक्रवार को पीतांबरा पीठ मंदिर क्षेत्र के पास से अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंचने प्रशासनिक अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक महिला दुुकानदार चाकू लेकर खड़ी हो गई और अधिकारियों को धमकी देने लगी।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए वहां मौजूद ट्रेफिक प्रभारी सपना शर्मा ने तत्काल हिम्मत दिखाकर महिला का हाथ पकड़ लिया और उससे चाकू छीनकर कड़ी समझाइश भी दी।

पीतांबरा पीठ के पास लंबे अर्से से अस्थाई दुकान लगाकर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसे हटाने के लिए शुक्रवार शाम प्रशासनिक अमला पहुंचा था।लेकिन अवैध कब्जा किए हुए दुकानदार इस बार विरोध करने लगे।

एक नाराज महिला ने चाकू उठा लिया और प्रशासनिक अमले के समक्ष खुद को मारने की धमकी देना शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी भी घबरा गए। इस दौरान समझाइश के बाद महिला मानी और उससे चाकू छीन लिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter