मंदिर पर बैठे युवक को मार दी गोली : कालौनी में बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे हमलावर

Datia news : दतिया । बाइक सवार हमलावरों ने उधारी के रुपये मांगने पर एक युवक को गोली मार दी। कट्टे से निकली गोली युवक के जेब में रखे मोबाइल को चीरते हुए उसकी दांई जांघ में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

जिनकी मदद से स्वजन ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पड़ी एक बाइक पुलिस ने बरामद की है। घटना स्थानीय न्यू फिल्टर प्लांट सिद्धार्थ कालौनी में गुरुवार शाम घटित हुई।

पुलिस के मुताबिक न्यू फिल्टर प्लांट सिद्धार्थ कालौनी निवासी अमित कुशवाह पुत्र रामसेवक गुरुवार शाम वहां स्थित मंदिर पर बैठा था। इसी दौरान बिडनियां निवासी रोहित यादव अपने साथी विकास यादव, गजेंद्र यादव व दो अज्ञात को लेकर वहां बाइक से पहुंचा। जहां आपसी कहासुनी के बाद उन्होंने कट्टे से अमित पर फायर झोंक दिया।

इस दौरान गोली युवक की पेंट में रखे आइफोन को चीरते हुए उसकी जांघ में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग खड़े हुए।

घायल युवक ने पुलिस को बताया कि उसने एक माह पहले बिडनियां निवासी रोहित यादव को दस हजार रुपये उधार दिए थे। जिसे वह वापिस मांग रहा था। इसे लेकर एक दो दिन पहले फोन भी उसकी बात हुई थी।

घटना वाले दिन भी रोहित से अमित ने पैसे वापिस मांगे तो उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान रोहित अपने साथियों के साथ दतिया आया और उसने युवक को गोली मार दी।

घायल युवक हाल ही में रक्षाबंधन पर लखनऊ से अपने घर दतिया आया था। वह लखनऊ में बैंक मैनेजर अपने बड़े भाई रवि के साथ रहता था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter