श्राद्ध भोज में युवक को मारी गोली : गांव में मची भगदड़, आपसी कहासुनी के दौरान बढ़ा विवाद

Datia news : दतिया। गांव के श्राद्ध भोज के दौरान चली गोली में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। लोग दहशत में आ गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम खटोला में बुधवार रात कुशवाहा और राजपूत समाज के बीच विवाद के दौरान फायरिंग तक हो गई। जिसमें कुशवाहा समाज का एक युवक घायल हो गया।

वहीं तीन अन्य लोगों को भी चोटें आईं। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायल गजराज कुशवाहा ने बताया कि 15 सितंबर की रात गांव में हुए श्राद्ध भोज के दौरान आनंद कुशवाहा और अमित राजपूत के बीच झगड़ा हुआ था।

उसी रंजिश को लेकर बुधवार शाम हनुमान मंदिर के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गजराज के मुताबिक, खिलावन राजपूत, मोहर सिंह राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, शुभम राजपूत, रणजीत राजपूत समेत

अन्य लोगों ने घेरकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान फायरिंग हुई और एक गोली आनंद कुशवाहा के पैर में लग गई।

थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गोली लगने की घटना अभी संदिग्ध मानी जा रही है, इसकी जांच की जा रही है।

इधर दो गुट भिड़े, तीन घायल : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुंदरानी पेट्रोल पंप के पास दो गुट रंजिश के चलते आपस में भिड़ गया। हालात मारपीट और जानलेवा हमले तक पहुंच गए।

इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इस विवाद में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना में घायल नीरज अहिरवार निवासी डांग करैरा ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल अहिरवार के साथ दतिया आया था।

जहां राजीव अहिरवार, प्रमोद उर्फ शेरा, शिवम और निखिल अहिरवार पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान कहासुनी होने पर राजीव ने लोहे की रोड से नीरज के सिर पर वार कर दिया।

जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। बीच-बचाव करने आए नीरज के रिश्तेदार देवराज अहिरवार पर भी हमला किया गया। वहीं विशाल अहिरवार को लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter