Datia News : दतिया। गोराघाट थाना क्षेत्र के बडौनकलां िस्थत ग्राम दफाई डेरा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस हादसे को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चाएं है। बताया जाता है कि युवक दोपहर के समय अपने खेत पर शौच करने गया था।
लेकिन जब वह काफी देर तक वापिस नहीं लौटा तो उसकी मां ने जाकर खेत पर देखा तो युवक का लहुलुहान शव पड़ा था। इस बात की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो वह भी खेत पर पहुंच गए।
पुलिस ने युवक के शव के पास से एक कट्टा व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटना के संबंध में स्वजन व आसपास के लोगों से भी पूछतांछ की। इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम दफाई डेरा बडौनकलां निवासी राजकुमार पुत्र अादिराम जाटव अपने खेत पर गया था। तभी संदिग्ध परिस्थिति में कट्टे की गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
गोली युवक के सीने में लगी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। युवक को गोली कैसे लगी फिलहाल अज्ञात है। मौके पर पहुंची थाना गोराघाट पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गांव में तमाम तरह की चर्चाएं : इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। वहीं इस मामले में कुछ लोगों का कहना था कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में गोली लगने से उसकी रहस्यमय मौत की जांच होना चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने शंका जताते हुए बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस को जांच करना चाहिए।