अपनी ही शादी के दिन एक्सपोज होगी आरोही! अभिमन्यु करेगा नफरत

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में लंबा लीप आने के बाद कहानी एक लव ट्राएंगल पर शुरू हुई थी. जिसमें दो बहनें अक्षरा और अरोही एक ही लड़के डॉ. अभिमन्यु से प्यार करती हैं. लेकिन अभिमन्यु, अक्षरा से प्यार करता है. शो में कुछ ऐसी परिस्थिति बन गई कि अभिमन्यु की शादी आरोही से होने जा रही थी.

जिसके बाद ताजा प्रोमो में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया कि अक्षरा और अभिमन्यु भागकर शादी करने वाले हैं. वहीं अब हम आपको शो के एक और बड़े ट्विस्ट की जानकारी देने वाले हैं. क्योंकि इस शादी में अब एक और ड्रामा होने वाला है. 

अपनी ही शादी में सामने आएगा आरोही का सच 

Banner Ad

शो के मेकर्स ने अब कहानी में जमकर मिर्च मसाला डालने का फैसला किया है. मेकर्स ने 22-23 जनवरी को दिखाए जाने वाले बड़े ट्विस्ट का एक प्रोमो रिलीज किया था. वहीं अब अपनी ही शादी के दौरान आरोही को खुद उसका दूल्हा यानी अभिमन्यु एक्सपोज करने वाला है.

जी हां! कहानी में कुछ ऐसा होने की संभावना है कि आरोही के आग वाले एक्सीडेंट का झूठ अभिमन्यु के सामने आएगा और वह शादी वाले दिन सबके सामने उसका सच बता देगा.  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

होगा बड़ा ड्रामा

काफी दिन कहानी यहां वहां घूमने के बाद अब अभिमन्यु अब सच्चाई पता कर लेगा. आखिरकार अभिमन्यु को आग एक्सीडेंट की सच्चाई का पता चलेगा कि उसकी जान आरोही ने नहीं बल्कि अक्षरा ने बचाई थी. उसे आरोही के झूठ के चलते उससे नफरत हो जाएगी.

वह बिना कुछ सोचे उसे पूरे परिवार के सामने बेनकाब करेगा. हालांकि इस दौरान नील, अभिमन्यु से आरोही से उसकी हरकत के बारे में सवाल करने के लिए कहेगा, लेकिन अभिमन्यु कुछ भी सुनने से इनकार कर देगा. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

Source Link

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter