अभिमन्यु को जल्द पता चलेगा सच : अभिर को होगी गंभीर बीमारी , टल जायेगी आरोही की शादी !

 

मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में इस समय एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी को पूरी तरह बदल दिया गया है , शो के कुछ दर्शक को करंट ट्रैक इतना पसंद नहीं आ रहा है जिस वजह से मेकर्स अपनी पूरी कोशिश में लगे है की सीरियल की TRP में पकड़ बनी रहे।

आपको बता दे की ये शो की गिनती उन सीरियल में होती है जो काफी समय तक टीवी स्क्रीन पर अपना जलवा कायम रखने में सफल रहे है. फ़िलहाल की कहानी की बात करे तो अभिमन्यु, अक्षरा और अभिनव के इर्द-गिर्द घूमती है.

अभिर को होगी गंभीर बीमारी
शो में एक तरफ आरोही अभी की शादी का ट्रैक देखने को मिलता है वही दूसरी और अभिनव को पता चलता है की उसके बेटे यानी अभिर को एक ख़तरनाक बीमारी होगी है जहा डॉ उनको उसकी रिपोर्ट देखते है और उस से बोलते है की आपके बेटे की कंडीशन सीरियस है .

अभिमन्यु को जल्द पता चलेगा सच : मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है की अभिर की तबियत ख़राब होने के बाद अक्षरा वापस शहर आती है जहा अभी उसका इलाज करता है इस ही बेच उसको उसके डीएनए रिपोर्ट में देखने को मिलता है की वो उस ही का बेटा है . अब देखना दिलचस्प होगा की कहानी किस और टर्न लेती है

टल जायेगी आरोही की शादी : इन सब सेंसिटिव मोमेंट के बाद ये बात तो तय है की आरोही की शादी अब टलने वाली है क्योकि पूरा परिवार अब अक्षरा का साथ देगा. अभी भी अभिर के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाता है .

 

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter