नपा की मल्टी पार्किंग में हुआ हादसा : पानी भरे गड्ढे में गिरकर युवक की गई जान, दोस्त ने पुलिस को दी घटना की खबर

Datia news : दतिया। अपने दोस्त के साथ पीतांबरा पीठ के सामने बन रही मल्टी पार्किंग की तरफ गया युवक अचानक वहां बने पानी भरे गहरे गड्ढे में जा गिरा। जिसमें डूबने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। अंधेरे के कारण उसके दोस्त ने जब युवक के गिरने की आवाज सुनी तो पीतांबरा पीठ की पुलिस चौकी की ओर भागा।

जहां उसने हादसे की खबर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ को खबर दी। मौके पर पहुंची टीम के सदस्यों ने युवक को गड्ढे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक राजगढ़ चौराहा टेलीफोन एक्सचेंज पास के निवासी रुपनारायण उर्फ विट्टू पुत्र दीपक शर्मा पीतांबरा पीठ के सामने स्थित एक होटल पर काम करता था। वहां बगल में नगरपालिका की बन रही पांच मंजिला निर्माणधीन बिल्डिंग में लगी पानी की मोटर को चालू करने के लिए वह गया था।

बिल्डिंग में अंधेरा था, इसी दौरान युवक वहां कुछ कदम अंदर की ओर बाथरूम करने के लिए घुस गया। अंदर की ओर जाने पर उसका पैर फिसला और वह लिफ्ट के गड्डे में जा गिरा। गड्डे में पानी भरा हुआ था।

मृतक के साथ मौजूद उसके दोस्त अंश ने जब आवाज सुनी तो पीतांबरा मंदिर की चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

इसके बाद एसडीइआरएफ की टीम को खबर दी गई। मृतक अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। इधर घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस मृतक के साथी को पूछतांछ के लिए कोतवाली ले गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter