कोहरे की दस्तक के साथ शुरू हुए हादसे : हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक पलटा, कुछ समय यातायात रहा बाधित

Datia News : दतिया। कोहरे की दस्तक के साथ ही हादसे भी होने लगे हैं। इसीके चलते सीजन के पहले घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह किराना सामना से भरा ट्रक हाइवे पर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट आई। जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।

वहीं सुबह कोहरे के कारण बिजीविलटी मात्र 50 मीटर तक रही। जिसके कारण वाहनों को भी लाइटें जलाकर चलना पड़ा। रेलवे ओवरब्रिज पर तो धुंध के अलावा सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। कोहरे ने वीरसिंह पैलेस को भी पूरी तरह से ढक लिया था।

ग्वालियर झांसी हाइवे पर हड़ा पहाड़ के नजदीक मंगलवार अलसुबह झांसी की तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2694 कोहरा के कारण डिवाइडर पर चढ़ा और पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को चोट आईं है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रक से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ट्रक में परचून का समान भरा था। ट्रक पलटने से रास्ता जाम हो गया। जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाया गया। घायल चालक का नाम समीर बताया गया है।

कोहरे में ढका रहा शहर :  जम्मू कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा के चलते मंगलवार को शहर का मौसम बदल गया है। बर्फीली हवा और कोहरे के कारण धूप नहीं निकली और सूरज के दर्शन भी सुबह 9.30 बजे के बाद हुए। रात में भी शहर शीतलहर की चपेट में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इससे हवा का रुख उत्तर पूर्वी हो गया है।

width="500"

यह हवा अपने कश्मीर से बर्फीली ठंडक लेकर आ रही है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिसे व अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जो सामान्य से कम रहा। इससे ठंड की चुभन बढ़ गई है। 28 दिसंबर को भी मौसम विभाग की ओर से अन्य जिलों के साथ दतिया में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter