Patna News : पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेज प्रताप यादव आर-पार के मूड में आ गए हैं। उन्होंने अपने भाई व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। तेजस्वी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि चार-पांच लोग हैं, जो राजद प्रमुख को पटना आने नहीं दे रहे हैं।
जेल से निकले करीब साल भर हो गया, लेकिन अब तक पटना एक बार भी नहीं आने दिया गया है। बंधक बनाकर रखा गया है। तेज प्रताप तीन महीने से तेजस्वी के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। लालू ने जब उन्हें दिल्ली बुलाकर समझाया तो कुछ दिन शांत रहे। छात्र राजद के समानांतर अपना संगठन बनाया और अब फिर मुखर हो गए।
अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को तेज प्रताप ने बगावत की बानगी खुलकर दिखाई। तेजस्वी का सिर्फ नाम नहीं लिया, किंतु बातें आगे बढ़कर कीं।
उन्होंने राजद के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि कुछ लोग राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। मैं उनका सपना पूरा नहीं होने दूंगा।
समर्थकों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैंने पिताजी से बात की। कहा कि पटना चलिए। साथ रहेंगे, सबकुछ देखिए। पहले हमारे घर का दरवाजा खुला रहता था।
आप घर के बाहर बैठे रहते थे और जनता से मिलना-जुलना होता था, किंतु अब क्या हो रहा है। रस्सा लगा दिया गया है। तेज प्रताप ने तेजस्वी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि पार्टी में जैसा काम किया जा रहा है, उससे संगठन बढ़ेगा नहीं, बल्कि टूट जाएगा।
इस तरह से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि पिताजी बीमार हैं, इसलिए मैं उन्हें कोई तनाव नहीं देना चाहता हूं। किंतु कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं।
तेज प्रताप ने युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी सोहैब पर एक महिला से दो लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। मंच से ही उन्होंने कहा कि राजद कैसे चल रहा है, इसकी पोल खोल रहे हैं। मोबाइल से महिला का आडियो भी सुनाया, जिसमें कहा जा रहा है कि कारी सोहैब ने झांसा देकर पैसे ठग लिए। तेजप्रताप ने कहा कि कारी सोहैब पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। पार्टी और पद पर अभी तक क्यों बने हैं। उन्होंने राजद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा संचालित किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि जिन लोगों ने छात्र राजद के अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाया था, वे अब कारी सोहैब को संरक्षण दे रहे हैं। आडियो में महिला तेज प्रताप से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाती सुनी जा रही है।