धान माफियाओं की हरकत : उप्र के औरैया से मंडी में बिकने पहुंचा तीन सौ बोरी धान, तहसीलदार ने पकड़ा ट्रक

Datia News : दतिया । उत्तर प्रदेश के औरैया से इंदरगढ़ मंडी में बिकने आई मोटी धान क्रांति को बुधवार दोपहर तहसीलदार सुनील भदौरिया एवं नायब तहसीलदार दीपक यादव ने पकड़ लिया।

मोटी धान से भरे ट्रक क्रमांक यूपी40 एटी 0408 के कृषि उपज मंडी के सामने खड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रक की तलाशी करवाई तो उसमें 300 बोरी क्रांति धान की भरी मिली।

तहसीलदार सुनील भदौरिया ने धान के बारे में जब ट्रक चालक से पप्पू लोधी से पूछतांछ की गई तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। ट्रक को जप्त कर इंदरगढ़ थाने पहुंचाकर पुलिस की सुपुर्दगी में रखवाया गया है। पकड़ी गई धान की कुल कीमत 4 लाख 80 हजार बताई गई है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर धान की बोरियों से भरा ट्रक औरैया से इंदरगढ़ कृषि मंडी पहुंचा। मंडी में इन दिनों समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य चल रहा है। ऐसे में बाहरी प्रदेश से मोटी क्रांति धान पहुंचने की सूचना तहसीलदार को दी गई।

सूचना मिलते ही तहसीलदार भदौरिया दल बल सहित मंडी पहुंच गए। जहां धान की बोरियों से लदा ट्रक पकड़ा गया। धान के बारे में जब ट्रक चालक से पूछतांछ की गई तो वह धान मालिक के बारे में सही जबाब नहीं दे सका।

कुछ देर बाद उसने माल की बिल्टी दिखाई। जिस पर शिवपुरी में किसी जैन व्यापारी का नाम अंकित था। मामला संदिग्ध होने पर ट्रक जप्त कर थाने पहुंचा दिया गया। पिछले वर्ष भी धान खरीदी के दौरान इंदरगढ़ में तीन ट्रक माल पकड़ा गया था।

बता दें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी तहसीलदारों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी स्थिति में व्यापारियों एवं जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश से आने वाली धान का विक्रय उपार्जन केंद्र पर न हो, इसकी निगरानी रखें साथ ही धान बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई।

इस मामले में इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया सूचना के आधार पर इंदरगढ़ मंडी गेट के बाहर एक ट्रक खड़े मिलने पर वाहन चालक से पूछतांछ करने पर जानकारी मिली की औरैया उत्तर प्रदेश से धान ट्रक में लाई गई थी।

वाहन चालक द्वारा सही जबाव न देने एवं आवश्यक कागजात न देने के कारण ट्रक को जप्ती की कार्रवाई कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। धान के संबंध में काेई भी व्यापारी सामने नहीं आया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter