Datia news : दतिया। माता मंदिरों में प्रसाद में मिलावट संबंधी कोई शंका न रहे, इसे लेकर संभागायुक्त ने दतिया जिले के अधिकारियों को रतनगढ़ मंदिर पर लड्डू व अन्य मिठाई के प्रसाद पर पूरी तरह पाबंदी लगाने को कहा है। इस आदेश के बाद मंदिर पर सिर्फ सूखे मेवा, इलायची दाने का ही प्रसाद चढ़ाने की इजाजत रहेगी।
इधर अधिकारियों ने भी सख्ती दिखाते हुए मंगलवार शाम से ही मंदिर में पेडे और लड्डूओं का प्रसाद बेचे रहे दुकानदारों को पकड़ा और मिठाईयों को नष्ट कराया।
तीन अक्टूबर से शुरू हाे रही शारदीय नवरात्रि पर लगने वाले माता रतनगढ़ के मेले की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त मनोज खत्री व आईजी चंबल सुशांत सक्सेना मंगलवार को रतनगढ़ मंदिर पहुंचे।
जहां उन्होंने कलेक्टर संदीप माकिन व एसपी वीरेंद्र मिश्रा के साथ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्रसाद के लिए बिकने वाली मिठाई व लड्डूओं को बेचे जाने पर रोक लगाई।
संभागायुक्त ने स्पष्ट हिदायत दी कि ऐसे पदार्थ बिकते मिलने पर उन्हें तत्काल नष्ट कराएं। हिदायत मिलते ही अधिकारियों ने भी शाम से ही दुकानदारों को पकड़कर उनके द्वारा बेची जा रहे पेडे और लड्डूओं को जब्त कर नष्ट कराया गया।
मेले के पूर्व सभी सड़के,हेलीपेड की व्यवस्था, रास्तों का संधारण, मरम्मत, मार्गो पर संकेतक एवं मेले में आने वाले बड़ी संख्या में अलग-अलग रास्तों से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या भीड़-भाड़ न हो ऐसे इंतजाम किए
जाएंगे। माता रतनगढ़ पर जाने के बीच पुल एवं सिंध नदी पर भी सतत् निगरानी रखी जाएगी जिससे कोई जनहानि की घटना ना हो पाए।