कलेक्टर की वीडियोग्राफी की जद में आए दुकानदारों पर होगी कार्रवाई, जांच दल करेगा जुर्माना, बिना मास्क वालों से वसूले जाएंगे 500 रुपये

Datia News : दतिया । कलेक्टर संजय कुमार ने गत बुधवार को देर शाम दतिया के बाजारों में वेष बदलकर कोरोना गाइड लाइन के पालन को देखा था और उसकी वीडियोग्राफी भी की थी। कलेक्टर द्वारा की गई वीडियोग्राफी अब एक दल को सौंपी गई है, जो वीडियोग्राफी में बगैर मास्क के नजर आने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा। इसके अलावा कलेक्टर ने घोषणा की है कि आगामी दिनों में भी वे ऐसे औचक निरीक्षण करते रहेंगे।

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। यह क्रम प्रतिदिन चलेगा इसके अलावा बगैर मास्क वालों का जुर्माना अब 500 रुपये से कम नहीं वसूला जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी भी अब इस तरह निकला करेंगे। कोरोना गाइड लाइन का पालन कठोरता पूर्वक कराया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है अब ऐसे औचक निरीक्षण बाजारों का हमेशा ही करूंगा। लोगों को भी यह समझना चाहिए कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए उसकी गाइड लाइन का पालन बेहद जरुरी है। शारीरिक दूरी के साथ और मास्क लगाना अनिवार्य है।

Banner Ad

जिले में कोरोना के संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए लोग घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें और दुकानदार सामग्री लेते वक्त शारीरिक दूरी का का पालन करें।

इसी का जायजा लेने कलेक्टर संजय कुमार ने गत दिवस रात में वेष बदलकर मोटर साईकिल पर नगर के बाजारों का भ्रमण का कोविड प्रोटोकाल का पालन किए जाने के संबंध में बाजार में घूमकर वीडियोग्राफी भी की थी। कलेक्टर के साथ तहसीलदार नीतेश भार्गव, स्टेनो श्रीनाथ पटेरिया, गार्ड केशव भी थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter