दतिया । भोपाल से दतिया में फिल्म की शूटिंग व फोटोग्राफी करने आए कुछ लोगों और कलाकारों को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बुधवार को होटल से बैरंग लौटा दिया। यह लोग कोरोना कर्फ्यू में भी लाला के ताल और किले की शूटिंग करने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बारे में प्रशासन को सूचना मिली तो वह सक्रिय हुआ और उक्त लोगों को समझाइश देकर शूटिंग न करने की हिदायत देते हुए बैरंग लौटाया।
एसडीएम दतिया अशोक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग भोपाल से दतिया किले और लाला के ताल क्षेत्र में शूटिंग के उद्देश्य से यहां पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय दो होटलों में अपने रूम बुक करवा रखे थे। दस से अधिक इन लोगों की टीम में कैमरामैन और कुछ फिल्मी कलाकार भी शामिल थे, उन्हें वापस लौटा दिया गया है। एसडीएम चौहान ने बताया कि लोगों ने सुबह जानकारी दी कि लाला की ताल और किले के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग की जा रही है। इस पर वे जिला प्रशासन की टीम के साथ वहां पहुंचे और कुछ ही देर बाद पुलिस भी आ गई।
शूटिंग करने वाली टीम को बताया गया कि कोरोना कर्फ्यू जिले में लागू है। ऐसी स्थिति में आप लोग शूटिंग नहीं कर सकते है। उसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस की टीम उनके साथ होटलों पर पहुंची और उनको चेक आउट कराया गया। एसडीएम अशोक चौहान ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कोई अनुमति भी नहीं ली थी, जबकि जिले में बाहर से आवाजाही पर भी रोक लगी हुई है तो वह शूटिंग तो कर ही नहीं सकते थे। इस कारण इन लोगों को वापस भेजा गया है।