बाल कलाकार काशवी अग्रवाल का अभिनेता राघवेंद्र तिवारी ने किया सम्मान : दतिया में शुरू हुई वेबसीरीज कर्मचरित्र की शूटिंग

Datia news : दतिया । जितेंद्र गुरु फिल्म एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज कर्मचरित्र की शूटिंग के दौरान दतिया पहुंचे अभिनेता राघवेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर चर्चित सांग ज़िद्दी दिल की मुख्य बाल कलाकार काशवी अग्रवाल का रतन मेगा माल पहुंचकर सम्मान किया।

इस मौके पर अभिनेता राघवेंद्र तिवारी ने बाल कलाकार के शानदार अभिनय की प्रशंसा करते हुए काशवी अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर काशवी के पिता युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल, वीडियो निर्देशक जितेंद्र गुरु व फिल्म डायरेक्टर देव श्रीवास्तव, अभिनेता सिकंदर खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Banner Ad

बता दें कि अभी हाल में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूटयूब पर रिलीज हुआ सांग जिद्दी दिल को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो सांग में काशवी अग्रवाल ने एक होनहार मेहनती थलीट बालिका की भूमिका अदा की है। वहीं उनके कोच की भूमिका जितेंद्र गुरु ने निभाई। इस सांग को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिला है।

अब बेबसीरीज कर्मचरित्र की हो रही शूटिंग : वहीं अब दतिया में बेवसीरीज कर्मचरित्र की शूटिंग हो रही है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर आमिल खान और जितेंद्र गौतम गुरु ने बताया यह फिल्म दर्शकों को 90 के दशक की याद दिलाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकाराें में अभिनता राघवेंद्र तिवारी, विलेन किरदार में जितेंद्र गुरु एवं अभिनेता मोनू पाराशर, अभिनेत्री काजल कुशवाहा, राजू हर्षाना, अभिनेता सिकंदर खान के साथ अन्य कलाकाराें मे दिनेश भारती,

इरशाद खान, राकेश ज़िगनाया एवं ज्योति कुशवाहा नजर आएंगे। इस फिल्म के राइटर, एडीटर एवं सिनेमाटोग्राफर देव श्रीवास्तव ने बताया कि कर्म चरित्र वेबसीरीज नया इतिहास रचेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter