स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ इन दिनों अपने ट्रैक में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न से लगातार से दर्शकों को लगातार चौका रहा है। शो में तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है।
शो में ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी काफी बदलाव देखने को मिल। शो में किंजल का किरादर निभा रही एक्ट्रेस निधि शाह के शो छोड़ने की खबरें तेज है। इस बीच एक और एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़ दिया है।
शो से गायब हुआ ये किरदार
फैंस को इस बात की खबर कानों कान नहीं हुई और एक और किरदार शो से गायब हो गया है। खास बात है कि यह भी है कि ये किरदार लंबे वक्त से इस शो से गायब है।
शो छोड़ने वाली एक्ट्रेस का नाम है अल्मा हुसैन ह। अल्मा हुसैन शो में अनुज की भतीजी सारा कपाड़िया का किरदार प्ले कर रही थीं। बीते कई दिनों से सारा का किरदार इस शो से गायब है।

अल्मा ने बताई वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्मा हुसैन ने शो छोड़ने की खबरों की पुष्टि कर दी है। अल्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने ये शो छोड़ दिया है। ये मेकर्स और मेरा फैसला था।
जब इस शो का हिस्सा बनी थी तो कई चीजें होनी थीं। लेकिन उसके बाद कुछ समस्या हुई जिसके बाद मेकर्स ने अनुज का एक्सीडेंट दिखा दिया’। उन्होंने आगे बताया कि ‘मेरे और समर के बीच लव ट्रैक भी प्लान था लेकिन वो भी नहीं हुआ। मैं अभी बहुत कुछ सीखना चाहती हूं’।
क्या निधि शाह भी छोड़ेंगी शो
बता दें कि इससे पहले शो से एक्टर पारस कलनावत की एग्जिट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। पारस के बाद के बाद निधि शाह के शो छोड़ने की खबरें बीते कई दिनों से चल रही हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।