Datia news : दतिया। मंगलवार को उत्तरी हवा ने शहर का मौसम बदल दिया। सुबह कंपाने वाली ठंड ने लोगों को सताया। ठंडी हवा के चलते न्यूनतम तापमान 1.4 डिसे लुढककर 6.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जो सामान्य से कम रहा, इससे रात में लोगों को कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ा।
बढ़ती सर्दी के असर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बदलते मौसम को देखते हुए दतिया जिले की सभी नगरपालिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने के साथ रात्रि के समय बाहर सोने वाले लोगों को ठौर ठिकाने देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मंगलवार को तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी सर्दी को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव व अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने नगर पालिका दतिया, सेवढ़ा, भांडेर, इंदरगढ़ व बडौनी के सीएमओ को शीत लहर से आमजन को बचाने के लिए समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, सब्जी मंडी, धार्मिक स्थान आदि जहां लोग एकत्रित रहते हैं, वहां उनको सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।
बाहर सोने वाले लोगों को रैनबसेरा में मिलेगी जगह : इसके साथ ही सर्दी के दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों के दल बनाए जाएंगे। जो खुले में सोते पाए जाने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद करेंगे।
नगरीय क्षेत्र के सभी रैन बसेरों को चालू हालत में रखने एवं सीएमओ से वहां निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा गया हैं। लावारिस एवं खुले स्थानों पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाएगा।
जिन नगरीय क्षेत्रों में कोई रैन बसेरा आदि नहीं है, वहां सड़क के किनारे खुले में सोने वाले लोगों के लिए धर्मशाला, सामुदायिक केंद्रों आदि स्थानों पर सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था की जाएंगी।