बड़ी राहत: केंद्र के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने घटाया वैट, दो दिन में पेट्रोल 11.73 और डीजल 17.26 रुपये तक सस्ता
petrol diesel new rate today 22 may 2022,petrol new rate today ,diesel new rate today,Petrol Price In mumbai Today,Petrol Price In delhi Today,Petrol Price In chennai Today,Petrol Price In kolkata Today

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने तेल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने की घोषणा की है। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने चार नवंबर मध्यरात्रि से ईंधन पर लगने वाले वैट को सात रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है।’’

चंडीगढ़ के आबकारी और कराधान विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर वैट प्रतिशत 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत और डीजल पर 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया गया है।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter