उपद्रवियों से दोबारा मतदान कराने का खर्चा वसूलेगा प्रशासन, 5-5 लाख से ज्यादा के नोटिस थमाए, इधर कुएं में पेटी फैंकने वाला भी पकड़ा

Datia News : दतिया । पंचायत चुनाव में उपद्रव मचाने वाले लोगों से प्रशासन अब दोबारा मतदान में खर्च हुई राशि वसूलेगा। उपद्रवियों में शामिल 7 लोगों में एक ही परिवार के 4 भाई भी हैं। जनपद पंचायत दतिया के प्रथम चरण में गत 25 जून को हुए मतदान के दौरान जिगना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 357 प्राथमिक विद्यालय बरोदी में जबरन मतपेटी लूटकर हैंडपंप से पानी भरकर मतपेटियों को डंडों से तोड़ने वाले सात लोगों को जिगना थाना प्रभारी के माध्यम से अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें दोबारा मतदान में खर्च हुई राशि को जमा करने के हिदायत दी गई है।

इस संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई ने सात लोगों को भेजे गए नोटिस में उल्लेख किया है कि उनके द्वारा मतपेटी लूटने, कुएं में फैंकने जैसे किए गए कृत्य के कारण 27 जून को मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को बरोदी और हतलई केंद्रों पर पुनः मतदान कराने में 5 लाख 1 हजार रुपये की राशि खर्च करना पड़ी।

आरोपितों के कारण खर्च हुई इस राशि को तत्काल जमा कराने की हिदायत दी गई है। अन्यथा भू-राजस्व संहिता में दिए गए प्रावधानों के तहत राशि वसूली की कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

Banner Ad

जिन सात लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है उसमें ग्राम राजपुर निवासी रामहेत, रामकिशन यादव, मनोज एवं हरी उर्फ हरीराम पुत्रगण स्व. हिम्मत सिंह यादव, अजय उर्फ बल्लू पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव, रामजी पुत्र नाथूराम यादव और ग्राम हतलई निवासी नीलू राजा पुत्र केशव सिंह परमार शामिल हैं।

मतपेटी कुएं में फैंकने वाला आरोपित पकड़ा : वहीं हतलई मतदान केंद्र पर 25 जून को हुए मतदान के दौरान अपने साथियों के साथ घुसकर मतपेटी को लूटकर कुएं में फैंकने वाला आरोपित जिगना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मतदान केंद्र क्रमांक 300 प्राथमिक पाठशाला भवन हतलई से मतदान के दौरान आरोपित नीलू राजा उर्फ भारत सिंह परमार पुत्र केशव सिंह परमार निवासी हतलाई अपने 8-10 अज्ञात आरोपितों के साथ मिलकर मतदान केंद्र में घुस गया था और मतपत्रों को छीन झपटी करने लगा।

मतदान केंद्र पर तैनात आरक्षक को धक्का देकर उसने मतपेटी को लूटकर अपने साथियों के साथ भाग गया था। जिस पर थाना जिगना में आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

30 जून को मुखबिर सूचना पर से पलोथर बस स्टैंड से आरोपित नीलू राजा निवासी हतलई को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter