MP : बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित गाँव में पहुँचेगी बिजली , अब प्रभावित गांव भी होंगे रोशन

बालाघाट : जिले के लांजी तहसील के नक्सल प्रभावित ग्रामों में बिजली पहुँचाने का कार्य शुरू किया गया है। इस कड़ी में बैगा जनजातीय बहुल गाँव देवरबेली से सत्तीझोड़ी तक बिजली लाइन तैयार करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने देवरबेली से सत्तीझोड़ी और सत्तीझोड़ी से नल्लेझरी तक 11 के.व्ही. की विद्युत लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया है। साथ ही बिरसा विकासखण्‍ड में भूतना पंचायत के ग्राम गोरखपुर से कुदान तक और ग्राम चिचरूंगपुर से गुदमा तक भी 11 के.व्ही. की लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

बालाघाट के जिन ग्रामों में बिजली पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है, वे घने जंगलों के बीच में हैं और इनमें अधिकांश आबादी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की है। इन गाँवों में बिजली पहुँचने से बैगा जनजाति के घर रोशन होने लगेंगे। बिजली पहुँचने से ग्रामीण जन-संचार के आधुनिक साधन मोबाइल, रेडियो, टेलीविजन का उपयोग कर सकेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter