Datia News : दतिया। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेंथरी में शनिवार सुबह पुलिस वाहन से एक गाय की मौत हो जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना जैसे ही थरेट पुलिस को लगी वैसे ही थाना प्रभारी शशांक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने नाराज ग्रामीणों को मामले की जांच का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया। इंदरगढ़-सेवढ़ा रोड के कामद मोड़ पर जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब 1 घंटे चले जाम के दौरान नाराज ग्रामीणों की थाना प्रभारी से बहस भी हुई।
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार सुबह भगुआपुरा थाना पुलिस वाहन से ग्राम सेंथरी में किसी आरोपित की तलाश में आई थी। जहां से लौटते समय पुलिस वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस वाहन लेकर वापिस भगुअापुरा थाना लौट गई। इस बात की शिकायत लेकर सेंथरी के ग्रामीण थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला के पास पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने इस मामले में रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की।
इस पर नाराज ग्रामीण गांव लौटे और ट्रैक्टर ट्राली में मृत गाय को रखकर थाने की ओर चल दिए। इस बात की भनक थाना प्रभारी को लगी तो उन्होंने बीच रास्ते में ही ग्रामीणों को रोक लिया।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को वापिस लौटने के लिए धमकाया गया तो ग्रामीणों ने वहां से वापिस लौटकर सेंथरी बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। जाम करीब 1 घंटे तक लगा रहा। इसके बाद थाना प्रभारी ने मृत गाय का पीएम कराने और मामला दर्ज कर जांच का आश्चासन ग्रामीणों को दिया गया। तब जाकर जाम खुल सका।