Datia news : दतिया। अपने पति को छोड़कर गई तीन बच्चों की मां को उसके प्रेमी ने ही मुरैना के जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। महिला की इस वेवफाई से ना तो उसे प्यार मिला और ना ही जिंदगी मिल सकी। हत्याकांड का यह मामला दतिया के इंदरगढ़ निवासी महिला रचना कुशवाह का है। रचना कुशवाह का लहुलुहान शव मुरैना पुलिस को बानमोर के बाणगंगा के जंगल में पड़ा मिला। महिला की चाकू से गला काटकर हत्या की गई थी।
इस अंधे हत्याकांड को लेकर पुलिस भी खोजबीन में जुटी थी। शव के पास ज्वेलर्स का एक बटुआ बरामद हुआ था। जिस पर दतिया जिले के इंदरगढ़ के रमेशचंद सराफ रानीपुरा वालों का नाम लिखा था।

इसीको आधार मानकर पुलिस दतिया व इंदरगढ़ पहुंची। जहां से सुराग जुटाने की कोशिश की गई। जिसके बाद घटना के आरोपित को भी पुलिस ने दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बानमोर के भूरा डांडा गांव के पास जंगल में स्थित बाणगंगा मंदिर के सुनसान रास्ते में एक महिला का लहूलुहान शव मिला था। महिला का गला चाकू से कटा हुआ था।
महिला के माथे, गाल, गर्दन पर चाकू के घाव भी थे। बानमोर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच बुधवार को इंदरगढ़ की एक बुजुर्ग महिला ग्वालियर के थाने में पहुंची और बेटी के गुम होने की बात कही।

ग्वालियर पुलिस ने बाणगंगा के जंगल में मिले महिला के शव के फोटो दिखाए तो बुजुर्ग महिला ने मृतका को अपनी बेटी बताया। मृतका का नाम रचना कुशवाह बताया गया।
प्रेमी के नाम का टेटू तक गुदवा रखा था मृतका ने : मृतका की मां ने बताया कि रचना की शादी दतिया के आशीष कुशवाह के साथ हुई थी। आशीष व रचना की दो बेटी व एक बेटा है।
कुछ साल पहले से रचना के अवैध संबंध ग्वालियर के लक्ष्मीगंज में रहने वाले लखन कुशवाह से हो गए। लखन के साथ रहने के लिए रचना ने सात-आठ महीने पहले अपने पति को छोड़ दिया।
तीनों बच्चों के साथ वह लखन के साथ रहने लगी। मृतका के हाथ पर एलआर लिखा हुआ टैटू बना था, जो लखन के नाम का था। वह लखन से प्यार करती थी। लेकिन उसका प्रेमी जब तंग आ गया तो उसने रचना को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली।
मेला दिखाने के बहाने ले गया था प्रेमी : बानमोर टीआई अमित भदौरिया के अनुसार आरोपित लखन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछतांछ में आरोपित ने बताया कि वह रचना से परेशान हो गया।
जिसके बाद उसने रचना की हत्या की योजना बनाई। शनिवार को मुरैना में लगने वाले मेले को घुमाने के बहाने वह रचना को बानमोर के जंगल में ले गया। जहां सुनसान जगह पर उसने रचना पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।