तहसीलदार के बाद रविवार शाम टीआई को भी हटाया गया, शशिकुमार को मिली भांडेर थाने की कमान, व्यापारियों ने आंदोलन लिया वापिस

Datia News : दतिया। भांडेर तहसीलदार को शनिवार को हटाए जाने के बाद रविवार शाम भांडेर टीआई को भी हटा दिया गया। भांडेर टीआई रामबाबू शर्मा को फिर लाइन भेजने के एसपी राठौड़ ने आदेश जारी कर दिए। दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग आक्रोशित व्यापारी पिछले चार दिन से कर रहे थे।

भांडेर के आंदोलनकारी व्यापारियों की दृष्टि से रविवार का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। पिछले दो दिनों से तहसीलदार भांडेर सूर्यकांत त्रिपाठी और टीआई रामबाबू शर्मा को हटाने की मांग को लेकर किए जा रहे बाजार बंद के बाद शनिवार को जहां तहसीलदार सूर्यकांत ित्रपाठी को भांडेर से सेवढ़ा भेज दिया गया।

वहीं रविवार को टीआई रामबाबू शर्मा को भी भांडेर से पुलिस लाइन भेजने के आदेश जारी हो गए। जिसके बाद शशिकुमार को पुलिस लाइन से भांडेर भेजकर नए नगर निरीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का सम्मान करते हुए रविवार को एक बार फिर से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले।

बता दें कि गुरुवार को फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम इकबाल मोहम्मद की मौजूदगी में तहसीलदार त्रिपाठी तथा टीआई रामबाबू पर बाजार में सफाई के नाम पर कुछ व्यापारियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के आरोप लगे थे।

इस बीच एक कपड़ा व्यापारी अशोक नीखरा के पुत्र अंकु के साथ मारपीट कर उसे थाने पहुंचाने की पुलिस की मनमानी काे लेकर व्यापारी आंदोलन पर उतर आए।

व्यापारियों ने टीआई और तहसीलदार को हटाने की मांग के साथ बाजार बंद कर धरना शुरू कर दिया। शुक्रवार और शनिवार को भांडेर का मुख्य बाजार घटिया बाजार और खाई का बाजार पूर्णतः बंद रहे। वहीं कृषि उपज मंडी गल्ला व्यापारी संघ और कांग्रेस भी आंदोलनकारी व्यापारियों के समर्थन में उतर आए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter