नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया मंच फेसबुक ‘लोकतंत्र के लिए बहुत खराब’ है। उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की खबरें ट्विटर पर साझा करते हुए फेसबुक पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने फेसबुक कe स्वामित्व रखने वाली कंपनी ‘मेटा’ के नाम का हवाला देते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र के लिए ‘मेटा-वर्स’ (बहुत खराब) है।’’
इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फेसबुक और कुछ अन्य सोशल मीडिया कंपनियों की भारत की चुनावी राजनीति में ‘दखल’ का विषय लोकसभा में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि इस पर विराम लगाया जाए।
Meta-worse for democracy. pic.twitter.com/61n0wFj6gQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सरकार से फेसबुक के दखल पर नियंत्रण लगाने की गुज़ारिश की
लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सरकार से कहा कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया कंपनी भारतीय चुनावी राजनीति में एक व्यवस्थित ढंग से दखल दे रही हैं. सरकार का इस पर लगाम लगाना ज़रूरी है.
उन्होंने कहा कि “मैं सरकार से गुज़ारिश करती हूं कि वे भारतीय चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के इस व्यवस्थित दखल को ख़त्म करवाएं. यह विभाजन की राजनीति से आगे की बात है.”