मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ बृहस्पतिवार को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज हुई। प्रसारणकर्ताओं ने यह जानकारी दी। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई ‘सत्यमेव जयते’ की सीक्वल है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में अभिनेता तीन भूमिकाओं में हैं। प्रसारणकर्ता ने एक ट्वीट में बताया कि फिल्म को अब दर्शक अमेजन प्राइम पर भी देख सकते हैं।
इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और इमे एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार ने भी अभिनय किया है। सिनेमाघरों में इस फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यह सिर्फ 15 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर सकी।