आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही सक्रिय हुई एजेंसियां : 14 दिन में 90 करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक की कार्रवाई

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। 9 से 22 अक्टूबर तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ( एफएसटी, एसएसटी और पुलिस) द्वारा 90 करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक की कार्रवाई की गई है।

संयुक्त टीम ने 12 करोड 8 लाख 32 हजार 300 रुपये नगद, 18 करोड़ 36 लाख 82 हजार 499 रुपये की अवैध शराब, 8 करोड़ 78 लाख 54 हजार 200 रुपये के मादक पदार्थ, 27 करोड़ 46 लाख 89 हजार 782 रुपये की अमूल्य धातु, सोना-चांदी/ ज्वेलरी तथा 23 करोड़ 95 लाख 99 हजार 881 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में साल 2018 में हुए विधानसभा निर्वाचन में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 72 करोड़ 93 लाख रुपये की कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई 6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच की है। प्रदेश में साल 2018 में 6 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता लागू हुई थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter