अग्निवीरों की भर्ती रैली 20 सितंबर से होगी शुरु : आगरा में की जा रही तैयारियां , ड्रोन की मदद से संभाली जाएगी सभी व्यवस्थाएं
agneepath yojana,agneepath scheme,agneepath scheme protest,protest against agneepath scheme,agneepath yojana kya hai,agneepath protest,agneepath scheme indian army,agneepath,agnipath,agneepath scheme army,what is agneepath scheme,agnipath scheme,agneepath recruitment scheme,agneepath scheme for army recruitment,agnipath recruitment scheme,agneepath army scheme,agnipath entrance scheme,agneepath bharti yojana,agneepath recruitment,protest agnipath,अग्निपथ योजना,अग्निपथ,अग्निपथ योजना क्या है,अग्निपथ योजना 2022,अग्निपथ योजना समाचार,क्या है अग्निपथ योजना ?,अग्निपथ योजना में हुआ बड़ा बदलाव,अग्निपथ योजना का विरोध क्यों कर रहे हैं छात्र,अग्निपथ भर्ती,अग्निपथ स्कीम,योजना,भारतीय सेना बहाली योजना,अग्निवीर,#अग्निवीर,आगजनी,कोरोना,भारतीय सेना,कोरोना विषाणू,कोरोना व्हायरस,agnipath,agneepath scheme,agneepath,agneepath yojana,agneepath army,agneepath protest,agneepath protest in bihar,bihar,why people protest against agneepath scheme in hindi

Agra News : आगरा । अग्निवीरों की भर्ती रैली आगरा में 20 सितंबर से शुरू होगी। रैली की तैयारियों को लेकर एक वर्चुअल बैठक भी हो चुकी है। भारतीय सेना के निदेशक (भर्ती आगरा केंद्र) के मुताबिक आगरा में 20 सितम्बर से भर्ती रैली शुरू होगी। आगरा में अग्निवीर रैली का आयोजन आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, कीठम पर किया गया है।

यह रैली 10 अक्टूबर तक चलेगी। अग्निवीर बनने के लिए करीब 1.75 लाख युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। रैली के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं की जाएंगी। अग्निवीर बनने के लिए कई जिलों में युवाओं द्वारा तैयारियां की जा रही है। जिसके बाद इन रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।

ड्रोन की निगरानी में होगी रैली : अग्निवीरों की यह रैली काफी बड़ी होने की संभावना है। जिसे देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध कराए जा रहे हैं। आगरा के जिलाधिकारी के मुताबिक जिस हिसाब से रजिस्ट्रेशन हुए हैं उसे देखते हुए रैली निश्चित रुप ये बड़ी होगी। जिसकी व्यवस्था संभालने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। ताकि कोई कमी न रहे।

Banner Ad

साथ ही सुरक्षा प्रबंध भी माकूल रह सकें। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। सीसीटीवी, रेडियो सेट, ड्रोन के साथ ही ट्रैफिक के लिए भी अलग से रणनीति तैयार की जाएगी।

रैली स्थल पर की जाएंगी व्यवस्थाएं : सेना में अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाएंगी। जिसमें रैली ग्राउंड को एक सा समतल कर वहां साफ-सफाई होगी। इसके साथ ही पूरे ग्राउंड की बैरिकेडिंग, फैंसिंग, बाउंड्रीबॉल की फैंसिंग लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था तैयार रखी जाएगी। नगर-निगम द्वारा 10 मोबाइल टायलेट के साथ स्वच्छता की व्यवस्था संभाली जाएगी। वहीं पेयजल व्यवस्था, अग्निशामक, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक, यातायात, बिजली आदि की जिम्मेदारी भी सम्बंधित अधिकारियों को सौंपी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter