कृषि मंत्री होंगे दतिया जिले के नए प्रभारी : एंदल सिंह कंषाना को दिया गया प्रभार, जानिए किसे मिला कहां का प्रभार

Datia news : दतिया। सोमवार को मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही जिलों के प्रभारी मंत्री बनाकर उन्हें दायित्व सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने पास इंदौर जिले का प्रभार रखा है। वहीं उनके गृह जिले उज्जैन का प्रभार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल को दिया गया है।

दतिया जिले के प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंषाना होंगे। सरकार बनने के पूरे नौ माह बाद जिलों को प्रभारी मंत्री मिले हैं। कंषाना के पास दतिया के अलावा छतरपुर जिले का भी प्रभार रहेगा।

वे 2023 में विधानसभा चुनाव में चुने गए और सुमावली से जीते थे। वर्तमान में उनके पास मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री का पद है। जबकि प्रहलाद पटेल को भिंड जिले का प्रभारी बनाया गया है। उनके पास भिंड के साथ रीवा जिला भी होगा।

Banner Ad

यह भी पढ़ें : युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण : अस्पताल में की तोड़फोड़, टक्कर मारने वाले बाइक सवार को जमकर पीटा

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर देवास और राजेंद्र शुक्ला को सागर व शहडोल का प्रभारी बनाया है। भोपाल और राजगढ़ जिले का प्रभार चेतन कुमार कश्यप, ग्वालियर और बुरहानपुर तुलसीराम सिलावट और छिंदवाड़ा व नर्मदापुरम जिले का प्रभार राकेश सिंह को दिया गया है। वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिले दिए गए हैं।

देखें किसे मिला कहां का प्रभार :

मंत्री              जिला

विजय शाह- रतलाम, झाबुआ

कैलाश विजयवर्गीय- सतना, धार

प्रहलाद सिंह पटेल- भिंड, रीवा

करण सिंह वर्मा- मुरैना, सिवनी

उदय प्रताप सिंह- बालाघाट, कटनी

संपतिया उइके- सिंगरौली,आलीराजपुर

एंदल सिंह कंषाना- दतिया, छतरपुर

निर्मला भूरिया- मंदसौर, नीमच

गोविंद सिंह राजपूत- नरसिंहपुर, गुना

विश्वास सारंग- खरगोन-हरदा

नारायण सिंह कुशवाहा-शाजापुर, निवाड़ी

नागर सिंह चौहान- आगर, उमरिया

प्रद्युमन सिंह तोमर- शिवपुरी पांढुर्णा

इंदर सिंह परमार- पन्ना-बड़वानी

राकेश शुक्ला- शिवपुरी,अशोकनगर

रामनिवास रावत- मंडला, दमोह

कृष्णा गौर- सीहोर, टीकमगढ़

धर्मेंद्र सिंह लोधी- खंडवा

दिलीप जायसवाल- सीधी

गौतम टेटवाल- उज्जैन

लखन पटेल- विदिशा, मऊगंज

नारायण सिंह पंवार- रायसेन

नरेंद्र शिवाजी पटेल- बैतूल

प्रतिमा बागरी- डिंडौरी

दिलीप अहिरवार- अनूपपुर

राधा सिंह- मैहर

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter